NEET पेपर लीक मामले में एक दैनिक अखबार के दो पत्रकारों को पूछताछ के लिए ले गई CBI

Central Desk
1 Min Read

NEET Paper Leak case : NEET यूजी प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच कर रही CBI की टीम ने हजारीबाग मुख्यालय से जुड़े एक हिंदी दैनिक अखबार के दो पत्रकारों को भी पूछताछ के लिए ले गई है।

दोनो पत्रकारों से CBI टीम Charhi Guest House में गहन पूछताछ कर रही है।

ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल के थे संपर्क में

मिल रही जानकारी के अनुसार, पेपर लीक मामले में पहले से गिरफ्तार किए गए नीट के City Coordinator सह परीक्षा केंद्र Oasis स्कूल के प्राचार्य एहसान उल हक के मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर इन दोनों से पूछताछ कर रही है।

पेपर लीक मामले में CBI पूछताछ का सामना कर रहे दोनों पत्रकार आपस में सहोदर भाई हैं तथा इनके नाम सलाउद्दीन और जमाल हैं।

CBI सूत्रों के अनुसार, नीट यूजी परीक्षा के प्रारंभ होने से पहले से लेकर पेपर लीक के खुलासे और बिहार पुलिस की जांच और CBI जांच शुरू होने तक ये दोनो पत्रकार Oasis स्कूल के प्राचार्य एहसान उल हक जिनपर पेपर लीक करने जैसे संगीन आरोप हैं के निरंतर संपर्क में थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article