तीन आरोपियों को लेकर हजारीबाग के राज गेस्ट हाउस पहुंची CBI की टीम, साथ ले गई कई दस्तावेज

Central Desk
2 Min Read

NEET Paper Leak : NEET पेपर लीक (Paper Leak) मामले की जांच कर रही CBI की टीम एक बार फिर से गुरुवार को हजारीबाग (Hazaribagh) पहुंची।

इस दौरान CBI की टीम ने ओएसिस स्कूल (Oasis School) और राज गेस्ट हाउस (Raj Guest House) में जांच पड़ताल की। CBI की टीम के साथ बिहार पुलिस भी मौजूद रहीं।

गेस्ट हाउस से दस्तावेज ले गई टीम

मिली जानकारी के अनुसार टीम सबसे पहले दो संदिग्धों को लेकर राज गेस्ट हाउस से निकली।

तीसरा संदिग्ध अन्य CBI अधिकारियों के साथ स्टेट गेस्ट हाउस के अंदर ही रहा। कुछ देर बाद उसे भी यहां से ले जाया गया।

CBI की टीम राज गेस्ट हाउस से कुछ दस्तावेज भी जब्त कर अपने साथ ले गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

इन तीन संदिग्ध से हुई पूछताछ

बताते चलें CBI टीम कुछ दिन पहले जांच के लिए राज गेस्ट हाउस पहुंची थी और उसे सील कर दिया था। गुरुवार को सील खोलकर CBI की टीम राज गेस्ट हाउस के अंदर दाखिल हुई।

जांच के दौरान टीम के करीब 12 सदस्य मौजूद थे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पटना से भी टीम के साथ पुलिस आई थी। इस दौरान सीबीआई अपने साथ तीन संदिग्धों को लेकर आई थी।

बताया जा रहा है कि इसमें एक मुख्य आरोपी पंकज है, दूसरा राज गेस्ट हाउस का मालिक राजू है। अनुमान लगाया जा रहा है कि तीसरा व्यक्ति प्रश्नपत्र का सॉल्वर है।

करीब दो से तीन घंटे तक सीबीआई गेस्ट हाउस के अंदर जांच करती रही। जानकारी के अनुसार, इस दौरान फॉरेंसिक टीम भी उनके साथ थी।

Share This Article