CBSE has Started the Registration Process for 10th-12th Board Exam: अगले साल 10वीं 12वीं बोर्ड की होने वाली परीक्षा के लिए CBSE ने Registration का प्रक्रिया शुरू कर दिया है।
4 अक्तूबर तक स्कूल विद्यार्थियों का Registration कर सकते हैं। बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि लिस्ट ऑफ कैंडिडेट (LOC) 4 अक्तूबर तक बोर्ड को मिल जानी चाहिए।
एलओसी मिलने के बाद बोर्ड थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए तैयारी करेगा। लिस्ट ऑफ कैंडिडेट स्कूलों को अनिवार्य रूप से समय पर देने के लिए निर्देश दिया गया है। बोर्ड ने सभी संबद्ध स्कूलों को भी सूचित कर दिया है।
रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यार्थियों को 300 रुपये प्रति विषय शुल्क देने होंगे। इसके बाद यदि कोई छात्र Registration से वंचित होते हैं तो उन्हें 15 अक्तूबर तक मौका मिलेगा, लेकिन इसके लिए उन्हें 2000 रुपए विलंब शुल्क (Late Fee) देना होगा। दृष्टिबाधित छात्रों को कक्षा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा फीस के भुगतान से छूट दी गई है।