रामगढ़ में टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे CDPO और supervisor

Digital News
2 Min Read

रामगढ़: कोरोना के संक्रमण को रोकना है तो हर व्यक्ति को टीका लगाना बेहद जरूरी है।

समाज के सभी प्रबुद्ध व्यक्तियों और दुकानदारों को भी लोगों को प्रेरित करने को कहा गया है।

लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में यह कार्य तभी संभव है जब उनके बीच में रहने वाले लोग उन्हें टीकाकरण के फायदे के बारे में बताएं।

यह बात सोमवार को अनुमंडल कार्यालय में आयोजित बैठक में एसडीओ कीर्ति श्री ने कही।

उन्होंने कहा कि सीडीपीओ CDPO और सुपरवाइजर supervisor आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से ग्रामीणों के बीच जाएं।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहां वे लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। साथ ही उन्हें यह भी बताएं कि कोरोना के टीके से कोई नुकसान नहीं होने वाला है।

कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है।

फिलहाल 45 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को जागरूक किया जाए। ताकि एक बड़ा वर्ग कोरोना की चपेट से बच सके।

जिला प्रशासन द्वारा प्रतिदिन बड़ी संख्या में टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

इसलिए सभी आंगनबाड़ी सेविकाएँ यह सुनिश्चित करें कि उनके केंद्र के लगभग 5 किलोमीटर परिधि के क्षेत्र में रह रहे लोगों को टीका जरुर लगे।

इसके साथ ही उन्होंने इससे संबंधित प्रतिवेदन प्रतिदिन संध्या 5 बजे तक अनुमंडल कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

Share This Article