दुमका में केक काटकर मनाया लालू यादव का जन्मदिन

Digital News
1 Min Read

दुमका: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 74वां जन्मदिन राष्ट्रीय जनता दल जिला कार्यालय खुटा बांध दुमका में जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए केक काटकर धूमधाम से मनाया गया।

कार्यकर्ताओं ने केक खिलाकर एक-दूसरे को बधाइयां दी और पूर्व रेल मंत्री एवं अखंड बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दीर्घायु जीवन एवं स्वास्थ्य की कुशलता के लिए भगवान से कामना किया।

तत्पश्चात शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर जाकर सैकड़ों गरीब, निर्धन एवं जरूरतमंदों के बीच भोजन और मिठाई का वितरण किया।

कार्यक्रम में प्रदेश सचिव जीतेश कुमार दास, प्रमोद पंडित, राम सुंदर पंडित, सुशील राय, मनोज कुमार, जयदेव गोराई, जुलकर अंसारी शेष कुमार, वीरेंद्र यादव, कुमोद यादव, संतोष मंडल सहित कई लोग उपस्थित थे।

Share This Article