केंद्रीय सरना समिति ने CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात, करमा पूजा के लिए किया आमंत्रित

केंद्रीय सरना समिति (भारत) के प्रतिनिधिमंडल ने आज शनिवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से मुलाकात कर उन्हें 14 सितंबर को रांची के हरमू स्थित अखड़ा में करमा पूजा महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया।

Digital Desk
1 Min Read

Central Sarna Committee met CM Hemant Soren : केंद्रीय सरना समिति (भारत) के प्रतिनिधिमंडल ने आज शनिवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से मुलाकात कर उन्हें 14 सितंबर को रांची के हरमू स्थित अखड़ा में करमा पूजा महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया।

गौरतलब है कि हरमू स्थित अखड़ा में करमा पूजा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

केंद्रीय सरना समिति (India) के प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय सरना समिति, भारत के अध्यक्ष नारायण उरांव, उपाध्यक्ष हेमन्त गाड़ी, संयुक्त सचिव पंकज टोप्पो, हरमू सरना समिति के अध्यक्ष विक्की कच्छप, केंद्रीय सदस्य लक्ष्मण तिर्की, समिति की सदस्य आश्रिती कच्छप, निशि कच्छप, रिमीन कच्छप, अर्शिता उरांव, कोमल उरांव, संजय उरांव, अनमोल खलखो, जयश्री उरांव और प्रवीण उरांव समेत अन्य शामिल थे।

Share This Article