A huge cache of arms and explosives recovered: नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है।
टोंटो थाना क्षेत्र के हुसिपी जंगल में छापेमारी के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा छिपाए गए हथियारों और विस्फोटकों का बड़ा जखीरा बरामद किया।
SPआशुतोष शेखर के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में देशी पिस्टल, दो कार्बाइन, एक रायफल, 10 किलो IED और 58 डेटोनेटर समेत अन्य सामान बरामद हुआ।
नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम
पुलिस के अनुसार, यह हथियार और विस्फोटक सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए जंगलों में छिपाकर रखे गए थे।
समय रहते अभियान चलाकर सुरक्षाबलों ने बड़ी घटना को टाल दिया।
सक्रिय हैं नक्सली नेता
खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया और अश्विन अपने दस्ता के साथ सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में हैं।
अभियान में तेज़ी
सूचना के आधार पर गुवा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें। सुरक्षाबलों ने कहा कि शांति बहाली तक अभियान जारी रहेगा।