Chaibasa Drugs Smuggler : पुलिस ने 3.14 करोड़ रुपये के डोडा के साथ दो तस्करों को दबोच लिया। SP आशुतोष शेखर ने बताया कि शनिवार को गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक डोडा (Doda) लेकर टेबो थाना क्षेत्र से गुजरने वाला है।
इसके बाद पर छापेमारी दल बनाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान डोडा लदा ट्रक पकड़ा गया।
ट्रक के अंदर ऊपरी हिस्से में 3216 खाली जूट का बोरा और 415 खाली टीन का डब्बा मिला। इसके नीचे 135 Plastic के बोरे में 2096 किलोग्राम अफीम डोडा (Opium Doda) छिपाकर रखे गये हैं। इसकी कीमत लगभग 3.14 करोड़ रुपये हैं।
₹500000 नकद बरामद
SP ने बताया कि डोडा ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश होते हुए राजस्थान तक ले जाने की योजना थी। पुलिस ने ट्रक के Driver और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है।
उनके पास से पांच लाख रुपये नकद, तीन स्मार्टफोन समेत कई सामान बरामद हुए हैं। मामले में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी (Raid) का काम किया जा रहा है।