खेलगांव चौक में सैनिक की पत्नी से चेन छिनतई

राजधानी रांची के सदर थानांतर्गत खेलगांव चौक (Khelgaon Chowk) के पास बाइक पर सवार दो युवकों ने महिला के गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गए

Digital Desk
1 Min Read

Chain Snatched From soldier’s wife in Khelgaon Chowk : राजधानी रांची के सदर थानांतर्गत खेलगांव चौक (Khelgaon Chowk) के पास बाइक पर सवार दो युवकों ने महिला के गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गए।

पीड़ित महिला सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत रितेश कुमार की पत्नी हैं। मामले को लेकर Police में शिकायत दर्ज कराई गई है।

घटना के संबंध में रितेश ने बताया कि वह दीपाटोली कैंट में तैनात हैं और अपनी पत्नी के साथ सब्जी लेने के लिए बाजार गए थे। इसी दौरान अपराधियों ने उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन छीन ली।

जब तक रितेश शोर मचाते, अपराधी Police की पकड़ से दूर भाग निकले। घटना स्थल पर CCTV कैमरा लगा हुआ है, और पुलिस फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

Share This Article