मुख्यमंत्री बहन-बेटी स्वावलंबन योजना का खाका बना रही चंपाई सरकार, जल्द ही…

Digital Desk
2 Min Read

CM Behen-Beti Swavalamban Yojana : महिलाओं को और बेटियों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने को लेकर झारखंड (Jharkhand) की चंपाई सोरेन (Champai Soren) सरकार गंभीरता से विचार कर रही है।

ऐसी जानकारी मिल रही है कि झारखंड सरकार जल्द ही पश्चिम बंगाल (West Bengal) की ‘लक्ष्मी भंडार’ व अन्य राज्यों की कुछ ऐसी ही योजनाओं की तर्ज पर महिलाओं के लिए नकद हस्तांतरण का प्लान शुरू करेगी।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस योजना का नाम ‘मुख्यमंत्री बहन-बेटी स्वावलम्बन योजना’ रखा गया है।

25 से 50 साल की महिलाओं को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने गुरुवार को महिला, बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि इस नई योजना के तहत 25 से 50 वर्ष की आयु वर्ग वाली सभी श्रेणियों की गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक न्यूज़ एजेंसी को बताया कि सैद्धांतिक रूप से यह निर्णय लिया गया है कि इस योजना के तहत 1,000 रुपए प्रति माह की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, लेकिन इसके लिए वित्त विभाग और कैबिनेट से मंजूरी की आवश्यकता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

CM चंपई सोरेन ने कहा, ‘हमारी सरकार महिलाओं को बेहतर शिक्षा, उनके स्वास्थ्य और पोषण स्तर में निरंतर सुधार, महिला सशक्तिकरण और परिवार में महिलाओं की निर्णायक भूमिका सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।’

विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्होंने अधिकारियों को युद्ध स्तर पर सभी तैयारियां करने का निर्देश दिया, ताकि योजना का लाभ निर्धारित समय सीमा के भीतर पात्र महिलाओं तक पहुंच सके।

Share This Article