Banna Gupta Said : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) के BJP में शामिल होने पर कहा कि पार्टी ने चंपाई सोरेन को टाइगर से सर्कस का शेर बना दिया है।
मंत्री ने आगे कहा कि झामुमो के लोग चंपाई सोरेन को टाइगर बुलाते हैं, लेकिन BJP ने उन्हें पिंजरे में डालकर कर सर्कस का शेर बना दिया है। रिंगमास्टर सर्कस के शेर से नाच नचवाता है। इसलिए सर्कस में शेर को आजादी नहीं होती है। बताते चलें चंपाई सोरेन ने 30 अगस्त को बीजेपी ज्वाइन की थी।
बीजेपी के लोग चतुर और बुद्धिमान
मंत्री ने कहा कि BJP के लोग चतुर और बुद्धिमान हैं। वो जानते हैं कि किसी और के बगीचे से पेड़ निकालकर अपने बगीचे में कैसे लगाया जाता है। इसलिए वे यही काम करते हैं। इसके बाद उन्होंने आलोचना करते हुए कहा कि बीजेपी की वॉशिंग मशीन से नहाने के बाद लोग शुद्ध हो जाते हैं।
कुतुबमीनार से कूद सकते हैं, लेकिन BJP ज्वाइन नहीं करेंगे
बाबूलाल जी ने कहा था कि वो कुतुबमीनार से कूद सकते हैं, लेकिन BJP ज्वाइन नहीं करेंगे। मगर बाद में उन्होंने भाजपा को ज्वाइन कर लिया। हम लोग वॉशिंग पाउडर के बारे में सुनते हैं। जो भी बीजेपी को ज्वाइन करता है, वो पार्टी में शामिल होने के बाद शुद्ध हो जाता है। उन्होंने कहा कि कोई भी BJP ज्वाइन करेगा तो वो भ्रष्ट नहीं रह जाता है।