Champai Soren Reacted to the Viral Video: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है।
इस Viral Video में चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री Hemant Soren की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में चंपाई कह रहे हैं कि, ‘हेमंत सोरेन ने अपने कार्यकाल में काफी सारे काम किये हैं”।
इस वायरल वीडियो पर अब चंपाई सोरेन का रिएक्शन सामने आया है। दरअसल चंपाई सोरेन ने Viral Post में लिखा है कि, एक एजेंडे के तहत, पुराना वीडियो वायरल करवाकर, मेरे संबंध में कुछ भ्रामक अफवाहें फैलाई जा रही हैं। चुनाव के समय भी ऐसा किया गया था। कृपया ऐसी झूठी अफवाहों से बचें।
दोबारा JMM में शामिल होने की चर्चा
गौरतलब है कि चंपाई सोरेन झारखंड विधानसभा चुनाव से पूर्व ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो चुके हैं।
और अब इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह सवाल उठ रहा था कि, क्या चंपई सोरेन एक बार फिर से झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल होने के बारे में सोच रहे हैं। लेकिन इन सभी सवालों पर विराम लगाते हुए चंपाई सोरेन ने इस वीडियो को पुराना करार दिया है।