Champai Soren News : झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) को लेकर चल रहे सियासी हलचल के बीच चंपाई सोरेन आज फिर Delhi पहुंचेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह कोलकाता (Kolkata) से दिल्ली (Delhi) की उड़ान भरेंगे और उनका यह दौरा राजनीतिक होगा।
गौरतलब है कि वह BJP में शामिल होंगे या नया संगठन बनाएंगे इन दोनों विकल्पों पर सियासी गलियारे में चर्चा तेज हो गई है।
हेमंत कैबिनेट की बैठक से पहले नए अध्याय की शुरुआत!
उनके दिल्ली जाने की वजह से BJP में शामिल होने की अटकलें भी काफी लगाई जा रही हैं। संभावना जताई जा रही है कि चंपाई सोरेन 29 अगस्त को निर्धारित हेमंत कैबिनेट की बैठक से पहले अपना नया अध्याय शुरू कर देंगे।
बता दें कि पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने पिछली बार दिल्ली से लौटने पर कहा था कि अगले एक हफ्ते में सारी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी, थोड़ा इंतजार कीजिए।
इसके बाद सरायकेला के विभिन्न कार्यक्रमों शिरकत किया और पत्रकारों के सवालों के जवाब के क्रम में कहा कि उनके पास दो विकल्प हैं या तो नया संगठन या नए साथी के साथ आगे बढ़ें।
लोगों का समर्थन देख उन्होंने संन्यास नहीं लेने का फैसला किया है।