धुर्वा में होने वाले अभिनंदन समारोह में चंपाई सोरेन BJP में होंगे शामिल

BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में 30 अगस्त को अपराह्न दाे बजे से प्रदेश भाजपा की ओर से धुर्वा स्थित गोलचक्कर मैदान पर अभिनंदन समारोह आयोजित होगा।

Digital Desk
1 Min Read

Champai Soren will join BJP in the Felicitation Ceremony to be held in Dhurva.: BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में 30 अगस्त को अपराह्न दाे बजे से प्रदेश भाजपा की ओर से धुर्वा स्थित गोलचक्कर मैदान पर अभिनंदन समारोह आयोजित होगा।

इस कायर्क्रम में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन (Champai Soren) अपने हजारों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हाेंगे।

जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई, प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सह प्रभारी एवं असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्व सरमा के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी और प्रदेश के पदाधिकारी व नेता शामिल होंगे।

इस समारोह से पूर्व BJP प्रदेश कार्यालय के समीप कावस Restaurant में पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, प्रमंडल प्रभारी, विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी शामिल होंगे। इस बैठक में भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी रहेगी।

Share This Article