झारखंड

चंपाई सोरेन ही रहेंगे राज्य के CM, हेमंत सोरेन का विस चुनाव पर रहेगा पूरा फोकस

शुक्रवार को जमीन घोटाले में झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) से जमानत मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पूरे तेवर में हैं।

Champai Soren will remain the CM of the state : शुक्रवार को जमीन घोटाले में झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) से जमानत मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पूरे तेवर में हैं।

सियासी गलियारों में यह भी कयास लगाना लोगों ने शुरू कर दिया कि क्या वह तुरंत फिर मुख्यमंत्री बनेंगे।

जानकारों का मानना है कि वह ऐसा नहीं करने जा रहे हैं। चंपाई सोरेन ही राज्य के मुख्यमंत्री रहेंगे और हेमंत सोरेन का पूरा फोकस विधानसभा चुनाव पर होगा।

चंपाई सोरेन कुशलता, विश्वसनीयता और पूरी ऊर्जा के साथ सरकार की बागडोर संभाल रहे हैं। हेमंत सोरेन का अगला लक्ष्य विधानसभा चुनाव होगा। समय कम है। वह चुनावी रणनीति को अंतिम रूप जल्द देंगे।

हेमंत सोरेन की अनुपस्थिति में उनकी पत्नी Kalpana Soren ने बखूबी कामकाज संभाला। लोकसभा चुनाव में उन्होंने लगातार प्रचार अभियान चलाया। उनकी स्वीकार्यता बढ़ी है। गांडेय विधानसभा उपचुनाव से निर्वाचित होकर उन्होंने अपने नेतृत्व कौशल को भी प्रमाणित किया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker