रामगढ़: कोरोना काल में बीमार लोगों को कभी भी खून की आवश्यकता पड़ सकती है। ऐसे हालात में मानव रक्षा ही सबसे बड़ा धर्म है।
इसी उद्देश्य से रामगढ़ आजसू कार्यालय में बुधवार को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है।
यह बात कैंप में बतौर मुख्य अतिथि सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कही।
उन्होंने कहा कि “आजसू सेवा सहायतार्थ” अभियान के तहत ब्लड डोनेशन कैंप के अलावा निशुल्क ब्लड ग्रुप जांच शिविर का भी आयोजन किया गया था।
इसमें दर्जनों लोगों ने हिस्सा लेकर अभियान को सफल बनाया है।
इस कार्यक्रम में समाजसेवी सुनीता चौधरी और सिविल सर्जन डॉ गीता सिन्हा मानकी, डॉ रेनू कुमारी, देवेश राज मंगलम एवं थाना प्रभारी सुशील कुमार सिंह का योगदान बेहद सराहनीय है।
सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि अलग-अलग क्षेत्रों में भी ऐसे शिविर लगाकर रक्तदान कराया जाएगा।
ताकि जरूरतमंदों की समय पर मदद हो सके।
शिविर में सबसे पहले प्रदान करने वाले रामगढ़ थाना प्रभारी सुशील कुमार सिंह थे।
इसके बाद मशहूर बिजनेसमैन देवेश राज मंगलम, नीरज पाठक, अर्चना महतो, उत्तम पासवान, रंजन मिश्रा, आराधना देवी सहित 26 लोगों ने रक्तदान किया।
सभी रक्तदान करने वाले लोगों को सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं समाजसेवी सुनीता चौधरी के द्वारा बुके एवं पौधा देकर प्रोत्साहित किया गया।
शिविर में विमल बुधिया, अर्चना महतो, महेंद्र मोदी, विजय साहू , चंद्र महतो, संजय बनारसी , हरि रत्नम साहू , लालू शर्मा, धर्मेंद्र साव भोपाली, संजीव रावत, अरुण महतो, दिनेश सिंह, दीपक साहू, नीरज मंडल, प्रभात अग्रवाल, मुमताज मंसूरी, उत्तम पासवान, जितेंद्र साहू , संदीप महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे।