Bokaro Road Accident : बोकारो (Bokaro ) जिले के चंद्रपुरा DVC कॉलोनी से सटे कमला माता पहाड़ी मंदिर से उतर रही ऑटो शुक्रवार की देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे में ऑटो चालक (Auto Driver) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं ऑटो पर सवार चार बच्चे घायल हो गए हैं।
मृतक चालक की पहचान मार्केट रोड निवासी ऑटो चालक मो. इम्तियाज के रूप में हुई है। सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए डीवीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रात में ऑटो चालक (Auto Driver) अपने मुहल्ले के बच्चों को घुमाने के लिए कमला माता मंदिर ले गया था।
वहां से वापसी में उतरने के दौरान उसका ऑटो अनियंत्रित होकर DVC द्विमीय मध्य विद्यालय की चहारदिवारी में से टकराई। ज्यादा रात होने की वजह से वहां पर कोई नहीं था।
जिसके बाद बच्चों ने हिम्मत जुटाकर पास रहने वाले लोगों का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद सभी को DVC Hospital ले जाया गया।