Case of Sexual Exploitation : एक युवती से शादी का झांसा देकर यौन शोषण (Sexual Exploitation) करने का मामला प्रकाश में आया है। युवती चंदवारा की रहने वाली है, जबकि युवक श्याम उर्फ शमशेर झुमरी तिलैया (Jhumri Tilaiya) निवासी है।
इस संबंध में गुरुवार को युवती ने तिलैया थाना में आवेदन दिया है। इसमें उसने कहा कि वह झुमरी तिलैया के एक College में पढ़ाई करती थी। इसी दौरान श्याम उर्फ शमशेर अपनी पहचान छुपाकर उसे प्रेम जाल में फंसाकर उनका यौन शोषण किया।