रांची के इन मार्गो पर किया गया ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, इन रास्तों पर नहीं जाएगी गाड़ियां

रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) अंतर्गत यातायात मार्ग में परिवर्तन किया गया है। बताते चलें KCC Buildcom Private Limited की ओर से जाकीर हुसैन पार्क से किशोरी यादव चौक के बीच में पियर कैप, RCC बॉक्स, रिटेनिंग वॉल, RCC ड्रेन का काम होना है।

Digital Desk
2 Min Read
1

Changes have Been Made in the Traffic System : रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) अंतर्गत यातायात मार्ग में परिवर्तन किया गया है। बताते चलें KCC Buildcom Private Limited की ओर से जाकीर हुसैन पार्क से किशोरी यादव चौक के बीच में पियर कैप, RCC बॉक्स, रिटेनिंग वॉल, RCC ड्रेन का काम होना है।

इस कारण ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव किए गए हैं। इसके बाद कई रास्तों पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा तो वही कई मार्गों को डायवर्ट किया गया है।

० किशोरीयादव चौक से जाकिर हुसैन पार्क की ओर जाने वाली सभी तरह के वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगी।

० पिस्का मोड़ से आने वाली सभी ऑटो, ई-रिक्शा को दुर्गा मंदिर चौक से हॉटलिप्स चौक,ATI मोड, रणधीर वार्मा चौक, जाकिर हुसैन पार्क व अन्य स्थानों की ओर परिचालन करेंगे।

अन्य वाहनों का परिचालन यथावत होगा, जो New Market Chowk से बायें राजभवन मोड़ होते हुऐ Hotlips Chowk की ओर परिचालन करेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

० कांके रोड से रातु रोड आने वाले ऑटो, ई-रिक्शा राम मंदिर से सिद्धो कान्हु पार्क ATI मोड़ रणधीर वर्मा चौक, जाकिर हुसैन पार्क होते हुए अन्य स्थानों की ओर परिचालन करेंगे। अन्य वाहनों को परिचालन यथावत होगी।

० Radium Chowk की ओर से आने वाली वाहनों का परिचालन जाकिर हुसैन पार्क से किशोरी यादव चौक होते हुए रातु रोड व हरमु रोड की ओर परिचालन करेंगे।

Share This Article