Ranchi Traffic System on Republic Day : राजधानी Ranchi में गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर शहर की यातायात व्यवस्था (Traffic System) में बदलाव किया गया है।
प्रशासन ने जानकारी दी है कि 26 जनवरी को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक बड़े वाहनों का प्रवेश शहर में पूरी तरह से प्रतिबंधित (No Entry) रहेगा।
वहीं छोटे वाहन निर्धारित मार्गों पर सामान्य रूप से चलते रहेंगे।
मोरहाबादी मैदान के आसपास विशेष पार्किंग व्यवस्था
मुख्य समारोह स्थल मोरहाबादी मैदान (Morabadi Ground) के पास वाहनों की पार्किंग (Parking) के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
ट्रैफिक SP के अनुसार, विभिन्न श्रेणियों के वाहनों के लिए अलग-अलग स्थान तय किए गए हैं।
० VVIP वाहन: मुख्य मंच के पीछे पार्क होंगे।
० पदाधिकारियों के वाहन: ऑक्सीजन पार्क के पास पार्क किए जाएंगे।
० नारंगी पास वाले वाहन: मुख्य मंच के पश्चिम में खड़े होंगे।
० हरे पास वाले वाहन: बापू वाटिका के सामने पार्क होंगे।
० सामान्य वाहन: TRI के सामने फुटबॉल मैदान में खड़े किए जाएंगे।
वहीं कार्यक्रम के दौरान ड्रॉप गेट नंबर 6, 8, 9, 10, 14 और 15 से सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
बड़े वाहनों के लिए पार्किंग
शहर में प्रवेश करने वाले बड़े वाहनों के लिए अलग से पार्किंग स्थान निर्धारित किए गए हैं।
ये वाहन केवल बोड़ेया, बिरसा चौक, कटहल मोड़,ITI बस पड़ाव, दुर्गा सोरेन चौक, सदाबहार चौक, लॉ यूनिवर्सिटी, बूटी मोड़, खेलगांव चौक और पंडरा बाजार तक ही आ सकेंगे।