Changes in Ranchi Traffic System : राजधानी Ranchi के नामकुम (Namkum) के खोजाटोली ट्रेनिंग ग्राउंड में 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Maiyan Samman yojna) को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ेगी। जिसे देखते हुए Ranchi के ट्रैफिक व्यवस्था (Traffic System) में कई बदलाव किए गए हैं।
कई रूटों पर 28 दिसंबर को वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा तो वहीं कई रूटों को डायवर्ट किया गया है।
इस रूट पर रहेगी नो एंट्री
28 दिसंबर की सुबह 9.30 से शाम 4.00 बजे तक रामपुर रिंग रोड से तुपुदाना रिंग रोड के बीच सभी प्रकार के छोटे और बड़े मालवाहक गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है।
रांची के ट्रैफिक SP ने ट्रैफिक व्यस्था में बदलाव को लेकर आदेश जारी कर दिया है।
देखिए पूरी ट्रैफिक व्यवस्था
० 28 दिसंबर को सुबह 9.30 से शाम 4.30 बजे तक रामपुर रिंग रोड चौक से तुपुदाना रिंग रोड के बीच छोटी और बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है।
० जमशेदपुर से आने वाले सभी छोटे एवं बड़े मालवाहक वाहन रामपुर चौक से दायें मुड़कर नेवरी रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे।
० खूंटी, सिमडेगा, गुमला और पलामू की ओर से आने वाले सभी छोटे व बड़े मालवाहक गाड़ियां रिंग रोड पहुंचकर बांया मुड़कर रिंग रोड से भाया तिलता रिंग रोड, नेवरी रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे।
० 28 दिसंबर की सुबह 9.30 से शाम 4.30 बजे तक कुसई चौक, घाघरा रोड, सदाबहार चौक तक सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों एवं सवारी बसों का परिचालन बंद रहेगा।
० 28 दिसंबर की सुबह 9.30 से शाम 4.30 बजे तक सदाबाहर चौक से खरसीदाग ओपी तक सभी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
० 28 दिसंबर को सुबह 9.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक एयरपोर्ट रोड से कुटियातू चौक की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
० 28 दिसंबर को सुबह 9.30 से शाम 4.30 बजे तक खरसीदाग ओपी से एयरपोर्ट रोड की आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
० कार्यक्रम स्थल की ओर आने सभी सड़कों पर भारी एवं सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।