Changes in Ranchi-Muri Section: रेलवे की ओर से रांची रेल मंडल के रांची-मुरी सेक्शन (Ranchi-Muri Section) के अंतर्गत किता गौतमधारा रेल खंड में विकास कार्य को लेकर ट्रैफिक तथा Power Block लिया जाएगा।
इसे लेकर रेलवे ने कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन / आंशिक प्रारंभ किया था, जिसमें परिवर्तन किया गया हैं, ट्रेन संख्या 13504 हटिया-वर्द्धमान मेमू Express 18602 Express 18036 ट्रेन, ट्रेन संख्या हटिया-टाटानगर और ट्रेन संख्या हटिया-खड़गपुर Express ट्रेन का 20 मई को सामान्य परिचालन होगा।
वहीं ट्रेन संख्या 13503 वर्द्धमान- हटिया मेमू Express 20 मई को बोकारो स्टेशन तक ही आयेगी और वहीं से रवाना होगी।
ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया Express ट्रेन 20 मई को पुरुलिया स्टेशन तक ही आयेगी और वहीं से रवाना होगी। ट्रेन संख्या 18035 खड़गपुर-हटिया Express 20 मई को आद्रा स्टेशन तक आएगी। वहीं से रवाना होगी।