Para Teacher Service Condition Rules : झारखंड (Jharkhand) में सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) सेवा शर्त नियमावली में बदलाव किया जाएगा। इस संदर्भ में झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से मार्गदर्शन का अनुरोध किया है।
सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली 2022 में शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी के लिए आकलन परीक्षा का प्रावधान है।
आकलन परीक्षा में सफल शिक्षकों के मानदेय में 10 प्रतिशत की वृद्धि की जाती है। चार आकलन परीक्षा लेने की बात है। पिछले साल एक आकलन परीक्षा हुई थी।
आकलन परीक्षा का प्रावधान उन शिक्षकों के लिए किया गया है, जो झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा पास नहीं है।
आकलन परीक्षा में पास करने के लिए सामान्य वर्ग के शिक्षकों के लिए 40 फीसदी व OBC, SC व ST कोटि के शिक्षकों के लिए न्यूनतम कट ऑफ 35 फीसदी निर्धारित किया गया है।
नियमावली में EWS व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए कट का उल्लेख नहीं किया गया है। ऐसे में दिव्यांग व EWS कोटि के अभ्यर्थी कट ऑफ निर्धारण की मांग कर रहे थे।
इस आलोक में झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से मार्गदर्शन मांगा गया है।