पूर्व सांसद सालखन मुर्मू सहित 5 पर आरोप गठित

Central Desk
1 Min Read
#image_title

Charges framed against 5 including former MP Salkhan Murmu: सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में पूर्व सांसद सालखन मुर्मू सहित पांच आरोपी पर रांची MP-MLA की विशेष कोर्ट ने मंगलवार को आरोप गठित किया है।

इनमें थिओ डोर किरो, प्रदीप टोप्पो, रितेश किरो और नील जस्टिन बेक शामिल है। इस मामले में अब सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा चलेगा। मामले में MP/ MLA की विशेष न्यायाधीश सार्थक शर्मा ने पूर्व सांसद सालखन मुर्मू (Salkhan Murmu) सहित पांच आरोपित पर आरोप गठित किया।

इस दौरान सभी आरोपित कोर्ट के समक्ष उपस्थित थे। कोर्ट ने इन पर लगे आरोप को पढ़कर सुनाया, जिसे इन्होंने बेबुनियाद बताया और साथ ही इन्होनें मामले में Trial Face करने की बात कही। इस मामले में 15 जुलाई से गवाही शुरू होगी। कोर्ट ने अभियोजन पक्ष को गवाह पेश करने निर्देश दिया है।

Share This Article