कांके में गवाह के हत्या मामले में चार पर आरोप गठन

Central Desk
1 Min Read

Witness Murder case in Kanke : रांची कांके थाना क्षेत्र होचर में ग्राम गवाह की हत्या (Witness Murder) मामले के चार आरोपित देवथान उरांव, रामकृष्ण महतो, राजू गोप और सोमा उरांव के खिलाफ आरोप गठन किया गया है।

आरोप गठन अपर न्यायायुक्त सचिंद्र बिरूआ की अदालत में बुधवार को हुआ।

आरोप गठन के बाद इस मामले में 15 जुलाई से अभियोजन पक्ष को अपना गवाह प्रस्तुत करने को कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि बेड़ो निवासी हत्या का गवाह दिलीप महतो की गला काट कर हत्या (Murder) कर दी गयी थी। इस संबंध में दिलीप महतो की पत्नी सुगंती देवी ने राजू गोव और सोमा उरांव के खिलाफ नामजद प्राथमिकी (FIR) दर्ज करायी थी।

Share This Article