दुमका: झारखंड में संताल परगना प्रक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक प्रिया दुबे ने कहा है कि साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की आत्महत्या मामले में गिरफ्तार कथित प्रेमी एवं सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) शिव कुमार कनौजिया के विरुद्ध चार्जसीट दाखिल हाने के बावजदू मामले में अनुसंधान जारी है।
सुश्री दुबे ने मंगलवार को यहां कहा कि साहिबगंज के महिला थाना की थाना प्रभारी रुपा तिर्की के आत्महत्या मामले में आरोपी शिव कनौजिया के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है।
इसके अलावा परिवार के कुछ अन्य लोगों की संदिग्ध भूमिका पर भी अनुसंधान जारी है।
उन्होंने कहा कि रूपा तिर्की मामले संदिग्धों की संलिप्तता पाये जाने पर पूरक चार्जशीट भी दाखिल किया जा सकता है।
आईजी ने कहा कि अनुसंधान के क्रम में यह बात के भी संकेत मिल रहे हैं कि आरोपी एएसआई शिव कुमार कनौजिया और रूपा तिर्की के परिवार के कुछ लोगों की मानसिक प्रताड़ना की वजह से रुपा दवाब में थी।
इसी वजह से उसने आत्महत्या की।
उन्होंने रुपा के पिता के वायरल ऑडियो के संबंध में पूछने पर कहा कि मामले में हर बिंदु पर जांच की गयी और जांच की प्रक्रिया अब भी जारी है।