Hazaribagh Vehicle Checking Operation : हजारीबाग (Hazaribagh) जिले के चरही पुलिस ने गुरुवार की देर शाम वाहन चेकिंग अभियान (Vehicle Checking Operation) के दौरान एक चोरी की Bike बरामद की।
साथ ही Bike चोरी करने वाले आरोपी को भी धर दबोचा।
इस संबंध में चरही थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि बीते शाम को चरही के एनएच- 33 पर वाहन चेकिंग लगायी गयी था। इसी बीच बिना नंबर के एक Honda Splendor बाइक तेज रफ्तार में आ रहा था। उक्त बाइक को देख पुलिस को शक हुआ।
बाइक पर सवार Hazaribagh मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तुराव (पतवा ) निवासी जफर अंसारी पिता मोकिम अंसारी से कागजात की मांग की गई।
कागज नहीं दिखाने पर सख्ती से पूछे जाने पर बाइक चोरी का बताया। जो अपने सहयोगी के पास बेचने के लिए चरही की ओर आया था। पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।