रोजगार सेवक राकेश रंजन पर दर्ज हुई प्राथमिकी

Digital Desk
1 Min Read
#image_title

Huge irregularities and negligence in MNREGA work: चतरा जिला प्रशासन कार्य के प्रति अनियमितता बरतने वाले और लापरवाह अधिकारियों एवं कर्मियों के विरुद्ध सख्त दिख रहा है।

हंटरगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत कोबना के रोजगार सेवक राकेश रंजन के जरिये मनरेगा के कार्य में भारी अनियमितता और लापरवाही बरतने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

BDO के जरिये जांच टीम ने बहेरी गांव में मनरेगा अन्तर्गत योजनाओं में कई गड़बड़ी पकड़ी गई।

ग्राम बहेरी में चन्द्रवती देवी के खेत में तालाब निर्माण, दीपक सिंह के खेत में डोभा निर्माण, गिरजा सिंह के खेत में डोभा निर्माण सहित कई योजनाओं में जेसीबी का उपयोग और फर्जी मस्टर रोल से लाखों की फर्जी निकासी हुई है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी हंटरगंज के जरिये हंटरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

लगातार गायब रहने वाले रोजगार सेवक पर कार्य मुक्ति के लिए BDO ने उपायुक्त से अनुशंसा की है।

Share This Article