चतरा में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में चली लाठी-डंडे और तलवारें, 13 लोग घायल, चार की हालत गंभीर

Central Desk
1 Min Read
#image_title

Violence in Chatra : चतरा (Chatra) जिले के इटखोरी के परोका गांव में कल शनिवार को एक जमीन विवाद (Land Dispute) में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई।

बात इतनी अधिक बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर के साथ-साथ तलवारें (Swords) भी चला दी, जिससे दोनों पक्षों के 13 लोग घायल (Injured) हो गए।

इनमें से चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिन्हें इलाज के लिए हजारीबाग (Hazaribagh) मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में कई महिलाएं भी शामिल है।

क्या है पूरा मामला? 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण किया।

थानेदार अभिषेक सिंह ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग आवेदन दिए गए हैं। पहले जख्मी लोग अपना इलाज करवा लें, उसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने बताया, एक प्लॉट पर एक पक्ष चहारदीवारी उठा रहा था। इसी बीच दूसरे पक्ष के आपत्ति जताने पर विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते हिंसक झड़प हो गई।

Share This Article