एक्शन में DGP अनुराग गुप्ता!, थानेदार को किया सस्पेंड, ‘रिश्वतखोरी पड़ी भारी’

Digital Desk
2 Min Read

Chatra Police News: चतरा जिले के हंटरगंज थाना प्रभारी मनीष कुमार को ईंट भट्ठा संचालक से 20 हजार रुपये रिश्वत मांगना महंगा पड़ गया।

DGP अनुराग गुप्ता के निर्देश पर थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर चाईबासा जिला ट्रांसफर कर दिया गया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की जांच में थानेदार पर लगे आरोप सही पाए गए।

कैसे सामने आया मामला

मीरपुर गांव के रामपूजन कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया कि दो फरवरी को थानेदार ईंट भट्ठे पर पहुंचे और 20 हजार रुपये की मांग की।

पैसे देने से इनकार करने पर उन्होंने भट्ठा बंद कराने और मजदूरों के साथ गाली-गलौज करने की धमकी दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

DGP ने फोन पर लिया एक्शन

रामपूजन ने तुरंत DGP अनुराग गुप्ता को व्हाट्सएप पर शिकायत भेजी। DGP ने कॉल पर ही संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए।

ACB की जांच में सही पाए गए आरोप

5 फरवरी को ACB हजारीबाग की टीम गांव पहुंची और जबरन वसूली के 10 लोगों के बयान दर्ज किए।

जांच में थाना प्रभारी के खिलाफ आरोप सही पाए गए।

कार्रवाई से मचा हड़कंप

DIG के आदेश पर मनीष कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर चाईबासा भेज दिया गया।

इस कार्रवाई के बाद जिले के अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है।

Share This Article