चतरा: जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के बक्सपुरा गांव में एक चैंकानेवाला मामला सामने आया है। जहां बीती रात स्थानीय लोगों ने एक प्रेमी युगल को आपत्तिजनक हालत में दबोच लिया।
इसके बाद अलग-अलग जाति के प्रेमी और प्रेमिका को बहुत समझाया गया, लेकिन दोनों शादी की जिद पर अड़े हुए हैं।
बताया गया कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। बात नहीं मानने पर लोगों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, डोडागडा गांव निवासी विनोद कुमार सिंह के पुत्र चंदन कुमार सिंह का बकसपुरा गांव की एक अंतर जाति लड़की के बीच महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा है।
बीती रात गांव वालों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस के अधिकारी दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन दोनों शादी करने की जिद पर अड़े हुए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि यदि दोनों बालिग हैं, तो शादी करा दी जाएगी।