टेम्पो से शराब की तस्करी, तीन युवक गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Three youths Arrested for Smuggling Liquor : चतरा (Chatra) मोड़ स्थित सरकारी शराब दुकान से अवैध रूप से एक टेम्पो वाहन से बिहार शराब तस्करी (Liquor Smuggling) की जा रही है।

इस संदर्भ में थाना प्रभारी दीपक सिंह ने बताया कि वरीय अधिकारियों को सूचना मिली थी।

जिसके बाद छापेमारी दल का गठन कर दनुवा कट के समीप टेम्पो संख्या जेएच 02 BH3453 को अहले सुबह पकड़ा गया। Chauparan Police ने टेम्पो में लदे 29 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया गया।

Share This Article