चतरा पुलिस ने अफीम के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

Digital News
2 Min Read

चतरा: चतरा पुलिस ने राजपुर-हंटरगंज मार्ग पर वाहन जांच अभियान चलाकर नौ किलो 750 ग्राम अफीम बरामद किया।

मामले में पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के करामू गांव निवासी परमेश्वर गंझू के रूप में हुई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एसपी ऋषभ कुमार झा को सूचना मिली थी कि जिले के राजपुर थाना क्षेत्र से एक तस्कर अफीम की बड़ी खेप लेकर राजपुर से हंटरगंज की तरफ जाने वाला है।

इस सूचना पर एसडीपीओ अभिनाश कुमार नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने राजपुर हंटरगंज मार्ग पर वाहन जांच अभियान चलाया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी दौरान बाइक सवार राजपुर से हंटरगंज की ओर आता हुआ दिखाई पड़ा।

जब पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया, तो वह बाइक खड़ी कर भागने लगा।

जवानों ने खदेड़ कर युवक को पकड़ा। जब उसकी बाइक की तलाशी ली गई, तो बाइक पर लदे एक थैले में रखा 9 किलो 750 ग्राम अफीम बरामद किया गया।

बरामद अफीम की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में लगभग 30 लाख रुपये की बताई जा रही हैं । छापेमारी टीम में राजपुर थाना प्रभारी अनिल कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

Share This Article