ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत पर बवाल, आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने में की तोड़फोड़ और लगाई आग

Central Desk
1 Min Read

Ruckus in police Station : चतरा (Chatra) जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव स्थित देवी मंडप के पास बुधवार की देर शाम एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार कारूडीह निवासी 25 वर्षीय दिनेश यादव की मौत (Death) हो गई। वहीं एक अन्य युवक पप्पू यादव जख्मी हो गया।

हादसे के बाद अब घटना के विरोध में ग्रामीणों ने घटनास्थल पर जमकर हंगामा (Ruckus) किया। इतना ही नहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की।

इसके अलावा प्रतापपुर थाने में भी तोड़फोड़ करते हुए कुर्सी और कुछ फाइलों को आग के हवाले कर दिया।

मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए 35 लोगों को नामजद और 50 अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है। साथ ही कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

Share This Article