झारखंड

एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर हो रही थी ठगी, चार गिरफ्तार

Cheating was Being done in the Name of Escort Service, four arrested: एस्कॉर्ट सर्विस एवं मसाज रिपब्लिक वेबसाईट के माध्यम से ठगी के मामले का उद्भेदन हुआ है। कोडरमा SP को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी (Raid) अभियान में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।

बताया जाता है कि पुलिस को बुधवार की रात गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि तिलैया थानान्तर्गत Harli Birsodih रोड स्थित मकान में एस्कॉर्ट सर्विस एवं मसाज रिपब्लिक वेबसाईट के नाम पर कुछ व्यक्तियो द्वारा साईबर ठगी किया जा रहा है।

मामले की जांच एवं कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने अनु पुलिस पदा जीतवाहन उरांव के नेतृत्व मे एक विशेष टीम का गठन किया। गठित टीम द्वारा छापामारी करते हुए चार Cyber अपराधियो को गिरफ्तार किया गया।

इन साईबर अपराधियों द्वारा Escort Service एवं मसाज रिपब्लिक वेबसाईट के नाम पर लड़की उपलब्ध कराने का प्रलोभन देकर ऑनलाईन वीडियो कॉलिंग कर अश्लील स्क्रीनशॉट लेकर लोगो को ब्लैकमेल कर ऑनलाईन पैसे की ठगी किया जाता था। इस संबंध में तिलैया थाना काण्ड सं 217/24 दर्ज कर विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

कोडरमा पुलिस ने चन्दन कुमार (20 ), संदीप रौशन (19), सचिन कुमार यादव (19 ) तथा संदीप कुमार ( 19 ) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के पास से मोबाईल फोन 4, सिम कार्ड 7, एक हाईटेक कम्पनी का मेमोरी कार्ड, साईबर ठगी करने से संबंधित मोबाईल स्क्रीनशॉटबरामद किया गया।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker