Chehallum Procession taken out Amid tight Security Arrangements in the Main Road of Ranchi : राजधानी रांची के मेन रोड में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चेहल्लुम जुलूस निकाला गया।
कोतवाली DSP प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रांची के हिंदपीढ़ी और मेन रोड (Main Road) से चेहल्लुम का जुलूस निकला। बच्चे, बूढ़े और नौजवान सभी जुलूस में शामिल हुए।
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस काफी सख्त नजर आई। Police सोशल मीडिया पर भी खास नजर रख रही है। जुलूस में शामिल शिया समुदाय के लोगों ने अपने शरीर को लहूलुहान कर दिया। जुलूस में आगे-आगे तिरंगा के साथ निशान चल रहा था।