झारखंड

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इस जिले में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों का किया निरीक्षण

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने मंगलवार को चतरा जिले के सिमरिया और चतरा विधानसभा (Chatra Assembly) क्षेत्रों के मयूरहंड प्रखंड व प्रतापपुर प्रखंड के कम मतदान प्रतिशत वाले आधा दर्जन बूथों का निरीक्षण किया।

Chief Electoral Officer Inspected Booths: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने मंगलवार को चतरा जिले के सिमरिया और चतरा विधानसभा (Chatra Assembly) क्षेत्रों के मयूरहंड प्रखंड व प्रतापपुर प्रखंड के कम मतदान प्रतिशत वाले आधा दर्जन बूथों का निरीक्षण किया।

उन्होंने सर्वप्रथम मयूरहंड प्रखंड के राजकीयकृत मंझगांवां बूथ नंबर 321 का निरीक्षण किया। साथ ही बूथ के BLO से यहां पर मतदान प्रतिशत कम होने की जानकारी ली।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बूथ अंतर्गत मृत, डुप्लीकेट एवं शिफ्टेड कोटि के मतदाताओं के बारे में विस्तार से जाना।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव का समय निकट है। ऐसे में मतदाता सूची में किसी भी त्रुटि सुधारने के लिए अब काफी कम समय है। इसलिए निर्देश दिया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में जुड़े सभी स्तर के पदाधिकारी और कर्मचारी अभियान मोड में हर प्रकार की त्रुटियों का निष्पादन करें।

अस्पष्ट और Black And White Photo के स्थान पर रंगीन फोटो के अपडेशन का कार्य शत प्रतिशत कर लेने का भी निर्देश दिया गया।

इसके पश्चात उन्होंने राजकीयकृत मध्य विद्यालय मयूरहंड बूथ नंबर 280, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय परासी बूथ नंबर 286, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनहरी बूथ नंबर 292 का भी भ्रमण किया। इस दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनहरी बूथ नंबर 292 के परिसर में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पौधारोपण भी किया।

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी चतरा सुरेंद्र उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, उप निर्वाचन पदाधिकारी वेदवंती कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मयूरहंड मनीष कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शकील अहमद सहित सभी संबंधित बूथों के सुपरवाइजर, BLO एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker