5 सांसद व 1 विधायक चुनने पर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने जनता का किया धन्यवाद

Central Desk
2 Min Read

Champai Soren thanked the public for electing 5 MPs and 1 MLA : झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) ने INDIA गठबंधन की पांच सीटों पर मिली जीत पर जनता का धन्यवाद किया।

CM सोरेन ने ट्वीट कर लिखा है “धन्यवाद झारखंड मात्र एक सांसद के साथ शुरू हुए इस चुनाव अभियान के बाद आपने INDIA गठबंधन के 5 सांसद व 1 विधायक चुन कर, हम पर जो विश्वास दिखाया है। उसके लिए हम लोग आपके आभारी हैं।

सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई और हर एक वोटर को धन्यवाद। झूठे आरोपों, अफवाह फैलाने वाले प्रचार तंत्र और तमाम साजिशों को दरकिनार करते हुए आप सभी ने INDIA गठबंधन के प्रत्याशियों को जिस प्रकार आशीर्वाद दिया है, वह हमारे लिए महत्वपूर्ण है।

आप सभी के सहयोग से, झारखंड के विकास और यहां की आम जनता की सेवा का यह अभियान अनवरत जारी रहेगा”।
बताते चलें झारखंड के 14 लोकसभा सीटों में से 5 सीटें इंडिया गठबंधन के हिस्से में आई है।

Share This Article