Chief Minister Hemant Soren met the public : बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांके रोड स्थित अपने आवासीय परिसर में राज्य के अलग-अलग इलाकों से आए लोगों से मुलाकात की। उन्होंने एक-एक व्यक्ति से बात की, उनकी समस्याएं सुनीं और उनके आवेदन लिए।
मुख्यमंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी सभी शिकायतों का जल्द समाधान किया जाएगा। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्याओं को तुरंत हल करने के निर्देश दिए।
हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार जनता की समस्याओं को हल करने के लिए लगातार काम कर रही है और इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस दौरान कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी उनसे मुलाकात की।