मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन छह जिलों में कल ब्लड कंपोनेंट सेप्रेशन इकाइयों का करेंगे शिलान्यास

Digital News
1 Min Read

गुमला: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर राज्य के छह जिलों में ब्लड कंपोनेंट सेप्रेशन इकाइयों का शिलान्यास करेंगे।

रांची, गुमला, पलामू, धनबाद, गिरिडीह एवं पूर्वी सिंहभूम में अधिष्ठापित किए जाने वाले ब्लड सेप्रेशन इकाई के शिलापट्ट का अनावरण किया जाएगा।

स्वास्थ्य शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्रालय झारखंड सरकार की ओर से आयोजित एवं झारखंड राज एड्स कंट्रोल सोसायटी के सौजन्य से राज्य के छह जिलों में ब्लड कंपोनेंट सेप्रेशन इकाइयों का वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रांची ऑड्रे हाउस के सभागार से यह ऑनलाइन कार्यक्रम का शिलान्यास करेंगे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान के लिए झारखंड विशिष्ट कैलेंडर का भी शुभारंभ किया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे तथा कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

इसके साथ ही विभागीय अधिकारी एवं संबंधित जिलों के स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

Share This Article