Child Death due to Current : राजधानी Ranchi के टाटीसिल्वे थाना अंतर्गत आरा गेट (Aara Gate)के समीप सोमवार को 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत (Death) हो गई।
मृतक बच्चे की पहचान 14 वर्षीय रोहित सांगा के रूप में हुई है।
बच्चों की मौत के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि यह हादसा बिजली विभाग (Electricity Department) की लापरवाही के कारण हुआ है।
उन्होंने बताया कि पोल और तार जर्जर होने की जानकारी देने के बाद भी विभाग उदासीन रहा। और बिजली विभाग की इसी लापरवाही के कारण आज एक मासूम की जान चली गई।