चिराग पासवान 25 को आएंगे रांची

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान 25 अगस्त को एक दिवसीय दौरे पर रांची आयेंगे।

Digital Desk
1 Min Read

Chirag Paswan will come to Ranchi on 25th: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान 25 अगस्त को एक दिवसीय दौरे पर रांची आयेंगे।

पासवान पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान (Birendra Pradhan) ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 25 अगस्त को Hotel Radiance Blue में आयोजित होगा।

इस बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, सांसद वीणा देवी, सांसद शाम्भवी चौधरी, सांसद अरुण भारती, सांसद राजेश वर्मा सहित देश के सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष सहित केंद्र शासित प्रदेशों के अध्यक्ष एवं विधायक, पूर्व विधायक सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

प्रधान गुरुवार को डोरंडा स्थित श्रीकृष्णा एन्क्लेव में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बैठक के DPS स्कूल के समीप कार्निवल बैंक्वेट हॉल में अभिनंदन सह कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन किया गया है। इसी दिन वहां पर शाम चार बजे को संवाददाता सम्मेलन (Press Conference) भी आयोजित किया जायेगा।

Share This Article