Ramgarh Crime News: रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र में दो समुदायों के युवक और युवती के फरार होने के बाद तनावपूर्ण स्थिति बन गई है।
इस स्थिति को सामान्य करने के लिए डीसी चंदन कुमार और एसपी अजय कुमार ने मोर्चा संभालते हुए चितरपुर बाजार और संबंधित गलियों में फ्लैग मार्च किया।
कानून को हाथ में न लेने की अपील
डीसी चंदन कुमार ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बालिग युवक-युवती अपनी मर्जी से शादी कर सकते हैं, लेकिन शांति व्यवस्था भंग करने की साजिश रची जा रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि लोग अफवाहें फैला रहे हैं और जबरन सड़क जाम और दुकानें बंद कराने की कोशिश कर रहे हैं।
युवती ने वकील के समक्ष दिया बयान
एसपी अजय कुमार ने बताया कि 9 फरवरी को युवती के लापता होने की सूचना मिली थी। त्वरित कार्रवाई के तहत पुलिस टीम केरल भेजी गई, जहां युवती ने वकील के समक्ष बयान दिया कि उसने अपनी मर्जी से मो. गालिब के साथ शादी की है।
युवती ने लिखित और वीडियो बयान भी जारी किया। 22 फरवरी को युवती के भाई रौनक ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस टीम दोबारा केरल भेजी गई है।
शांति बनाए रखने की अपील
एसपी अजय कुमार ने कहा कि झारखंड और रामगढ़ शांतिप्रिय क्षेत्र हैं, जहां सभी समुदायों में भाईचारा है।
उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है और किसी भी तरह की सामाजिक कटुता को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा।