Chutiya Police Caught three with Ganja: राजधानी रांची के चुटिया पुलिस ने गांजा की खरीद-बिक्री कर रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) किया है। गिरफ्तार आरोपितों में राज सिंह उर्फ बल्लू, मुन्ना भोक्ता उर्फ सानू और सोनू लोहरा शामिल हैं।
इनके पास से 550 ग्राम गांजा, नगद नौ हजार 910 रुपये, दो मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन, छोटा प्लास्टिक बरामद किया गया है।
सिटी डीएसपी केवी रमन ने शनिवार को चुटिया थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि रांची पुलिस को जानकारी मिली थी कि चुटिया थाना क्षेत्र के साहू टोली में में गांजा की प्रतिदिन खरीद-बिक्री होती है।
सूचना के बाद एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया । उनके पास से गांजा सहित अन्य सामान बरामद किया गया। DSP ने बताया कि गिरफ्तार सोनू लोहरा का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है, जो चोरी के कांड में जेल जा चुका है।