CID Arrested Cyber Fraud in Jharkhand: अपराध अनुसंधान विभाग (CID) ने पश्चिम बंगाल के डोलाहाट थाना क्षेत्र के निश्चिंतापुर से साइबर ठगी (Cyber Fraud) के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधी दिनेश मंडल को बंगाल पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से एक मोबाईल फोन और कॉरपोरेट खाता से लिंक चार सिम कार्ड बरामद किये गये हैं।
साइबर थाना DSP नेहा बाला ने शनिवार को बताया कि CID के साइबर क्राइम थाने में तीन मई को मामला दर्ज कराया गया था। शिकायतकर्ता ने दर्ज मामले में बताया था कि उनसे व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क किया गया और राशि निवेश करने का प्रलोभन दिया गया।
इसके पश्चात उन्हें व्हाट्सएप पर एक लिंक के जरीय निवेश करते हुए मूल राशि का 10 गुणा करने का प्रलोभन देते हुए कुल 96.2 लाख का Cyber अपराधियों द्वारा अवैध हस्तानांतरण कराते हुए ठगी कर लिया गया।
जांच के क्रम में व्हाट्सएपपर भेजे गये लिंक के माध्यम से निवेश करवाने के लिए इन्हें विभिन्न बैंक खाताओं में पैसे डालने को बोला गया। मामले की जांच में प्रयुक्त फर्जी इन्वेस्टमेंट वेबसाइट के Technical Analysis में आईपी एड्रेस अलिबाबा कॉल्ड, चीन का पाया गया और फाइनेंशियल ट्रायल एनालिसिस में कॉर्पोरेट बैंक अकाउंट के ट्रांजैक्शन के IP के सर्वर जापान हांगकांग और चीन में पाया गया। इसके बाद आरोपित को गिरफ्तार किया गया।
DSP के मुताबिक, National Cyber Crime Reporting Portal के अनुसार उपरोक्त खाता के विरुद्ध आंध्र प्रदेश, हरियाणा, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, गुजरात, मध्य प्रदेश, तेलंगाना में कुल 27 शिकायते दर्ज हैं।
साथ ही मामले में गिरफ्तार आरोपित के नाम से बने आरबीएल बैंक खाता संख्या 409002077834 के विरुद्ध National Cyber Crime Reporting Portal में कुल 18 शिकायतें दर्ज हैं। इस मामले में तीन साइबर ठगों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया है। इनमें अजय कुमार, पाल प्रदीप मनीराम और एक महिला शामिल है।