हजारीबाग में सहारा इंडिया का ऑफिस सील, CID की टीम ने…

Central Desk
1 Min Read
#image_title

Sahara India office sealed: हजारीबाग (Hazaribagh) के परासी पंचायत स्थित मोदी मोहल्ला में Sahara India के फ्रेंचाइजी कार्यालय में शुक्रवार को CID की टीम ने छापेमारी (Raid) की।

करीब डेढ़ घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान अधिकारियों को फर्जी लेनदेन से संबंधित कई संदिग्ध दस्तावेज हाथ लगे हैं। इसे CID के अधिकारी जब्त कर अपने साथ ले गए हैं।

CID इंस्पेक्टर को शिकायत मिली थी कि सहारा कंपनी के घाटे में जाने और समय से ग्राहकों को तय राशि नहीं लौटने के बाद 2022 में ग्राहकों की राशि जमा कराने पर सेवी ने पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था।

इसके बाद भी Sahara में कार्यरत अभिकर्ता और उनके स्वजन फर्जी पासवर्ड बनाकर ग्राहकों से पैसे की वसूली करते आ रहे थे।

इसका सहारा के साफ्टवेयर में कहीं कोई एंट्री नहीं है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए CID में केस दर्ज किया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

 

Share This Article