JSSC-CGL एग्जाम में गड़बड़ियों की जांच करेगी CID, सीएम हेमंत सोरेन ने…

Central Desk
2 Min Read

JSSC CGL Exam Investigation : मुख्यमंत्री Hemant Soren ने यह आदेश दिया है कि JSSC-CGL परीक्षा में कथित गड़बड़ियों की शिकायतों की जांच क्रिमिनल इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (CID) की टीम करेगी।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्मिक एवं प्रशासनिक विभाग ने इसकी पुष्टि करते हुए जांच के लिए आदेश जारी किया है।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया 

बता दें कि झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (JSSC) ने इस परीक्षा का आयोजन 21-22 सितंबर 2024 को किया था।

राज्य के 823 केंद्रों पर लगभग लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे। इसका रिजलट भी 4 दिसंबर को जारी कर दिया गया था।

JSSC ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 16-20 दिसंबर तक बुलाया है। जो अभ्यर्थी इन तारीखों में दस्तावेज़ सत्यापन नहीं करा पाएंगे, उनके लिए 26-27 दिसंबर का समय निर्धारित किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

15 दिसंबर को आयोग का कार्यालय घेरेंगे अभ्यर्थी

दूसरी ओर अभ्यर्थियों ने 15 दिसंबर को परीक्षा में की गई गड़बड़ियों को लेकर Ranchi में कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय को गर्ने का कार्यक्रम बनाया है।

परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर राज्यभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। 15 दिसंबर को संभावित घेराव को देखते हुए सरकार और प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं।

Share This Article