CISF के जवान ने पहले किया पत्नी का मर्डर, इसके बाद कर लिया सुसाइड

Central Desk
2 Min Read

Harla Murder And Suicide Case: हरला (Harla ) थाना क्षेत्र के सेक्टर 8 के क्वार्टर संख्या 2368 में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक CISF जवान ने पहले अपनी पत्नी को गला दबाकर मार डाला।

इसके बाद Suicide कर लिया। जवान पश्चिम बंगाल के पुरुलिया का रहने वाला था।

इस संबंध में हरला थाना प्रभारी अनिल कच्छप ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। सच्चाई क्या है, यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा। CISF जवान की पत्नी की हत्या (Murder) सोमवार की रात हुई थी। उसके बाद जवान ने भी आत्महत्या की है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

बताया जाता है कि CISF का जवान संजीत उर्फ संदीप हल्दिया में पोस्टेड था। उसने अपनी पत्नी विनीता देवी उर्फ रीता की पहले गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद देर शाम को खुद मौत को गले लगा लिया।

घटना को अंजाम देते वक्त CISF जवान ने अपने नाबालिग पुत्र को कमरे में बंद कर दिया। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार विनीता देवी की शादी संजीत के साथ 2008 में हुई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन अचानक पति और पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया।

Share This Article