धनबाद में CISF के जवानों पर हमला, दो जवान गंभीर रूप से घायल, चल रहा इलाज

धनबाद में कोयला के अवैध कारोबार पर पुलिस प्रशासन और BCCL द्वारा सख्त कार्रवाई नहीं करना गुरुवार को CISF के जवानों को महंगा पड़ गया।

Central Desk
3 Min Read

CISF Soldiers Attacked in Dhanbad: धनबाद में कोयला के अवैध कारोबार पर पुलिस प्रशासन और BCCL द्वारा सख्त कार्रवाई नहीं करना गुरुवार को CISF के जवानों को महंगा पड़ गया।

आलम यह हुआ कि स्थानीय ग्रामीणों से घिरे CISF जवानों की जान पर बन आई। जिसके बाद CISF जवानों को वहां कई राउंड फायरिंग कर अपनी जान बचानी पड़ी।

बताया जाता है कि झरिया के घनुवाडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत BCCL के लोदाना एरिया 10 के कुजामा कोलियरी में देव प्रभा आउट सोर्सिंग से सैकड़ों की संख्या में कोयला चोर बाइक से बोरे में भरकर कोयला ले जा रहे थे। तभी वहां से गुजर रहे CISF के एक अधिकारी की नजर उस पर पड़ गई।

इसके बाद CISF के अधिकारी और जवानों ने कोयला चोरों को मौके से खदेड़ दिया।

इसी दौरान CISF के जवानों ने एक कोयला चोर को मौके पर ही धरदबोचा। इसकी खबर मिलते ही पास के बालूगद्दा से सैकड़ो की संख्या में महिला और पुरुष मौके पर पंहुच गए और CISF को चारो ओर से घेर कर उनपर पत्थरबाजी करने लगे। CISF की टीम अपने आप को घिरता देख उन्होंने 8 से 10 राउंड हवाई फायरिंग की, तब जाकर चारों ओर से घिरे CISF जवानों की जान बची ।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं पत्थरबाजी में करीब एक दर्जन CISF जवानों को चोटे आई है। इसमें दो जवान गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है।

मामले को लेकर मौके पर मौजूद CISF के अधिकारी ने पूरी जानकारी देते हुए बताया की बलूगद्दा की ओर से आए लोगो ने हमलोगो पर पत्थर से हमला कर दिया। जिसमे कई जवान घायल हो गए। जान बचाने के लिए हमलोगो को हवाई Firing करनी पड़ी। बाद में घनुवाड़ीह ओपी और लोदना ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची। CISF ने मामले की लिखित शिकायत घनुवाडीह ओपी में की है।

झरिया थाना, घनुवाडीह ओपी और लोदना ओपी क्षेत्र तीनो के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित कुजामा के देव प्रभा आउट सोर्सिंग से कोयला तस्करों द्वारा दिन रात कोयले की चोरी करवाई जाती है और रात में प्रतिदिन चार से पांच ट्रक कोयला लोड कर बाहर भेजा जाता है।

Share This Article