Civil Court Timing Change : आज यानि 1 जुलाई दिन सोमवार से मॉर्निंग (Morning) की जगह सिविल कोर्ट (Civil Court) की कार्यवाही डे (Day) हो गई है।
कोर्ट सुबह 10.30 से शाम 4.30 बजे तक चलेंगे। दोपहर 1:30 से 2 बजे तक लंच (Lunch) का समय रहेगा।
इसके बाद 2 से शाम 4:30 बजे तक ज्यूडिशियल फंक्शनिंग (Judicial Functioning) होगी। कार्यालय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा।
उल्लेखनीय है कि 1 अप्रैल से 29 जून 2024 तक सिविल कोर्ट मॉर्निंग चल रहे थे।